पीलीभीत: जनपद पीलीभीत पुलिस के सराहनीय कार्य अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान।

पीलीभीत: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वाराआबकारी अधिनियम के 14 अभियुक्तों से 235 लीटर अवैध कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण, जुआ अधिनियम के 02 अभियुक्तों से 360 रुपये व 52 ताश के पत्ते, धारा 8/20 NDPS अधि0 के 01 अभियुक्त को मय 400 ग्राम नाजायज चरस, धारा 323/504/506/326 भादवि0 के 01 अभियुक्त, धारा 363/376/506 भादवि0 व 3/4 पॉक्सो अधि0 व 3(2)5 एससी0एसटी0 एक्ट के 01 अभियुक्त सहित कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
थाना सुनगढी
अभियुक्त का नाम– 1.सुकेन्दर पुत्र अम्बरलाल 2. विपिन पुत्र ईश्वरी प्रसाद नि0 सडा गौटिया थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 50 लीटर कच्ची शराब व उपकरण।
संबंधित मु0अ0सं0- 446/20 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम– खुशीराम पुत्र श्रीराम यादव नि0 नवदिया थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 265/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम– पिंकू पुत्र खुशीराम नि0 नवदिया थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 266/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम– शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 कुरैयियान थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 400 ग्राम अवैध चरस
संबंधित मु0अ0सं0- 915/20 धारा- 8/20 NDPS अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम– रामश्री पत्नी रामभरोसे नि0 ग्राम पिपरा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 45 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 572/20 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम– विक्रम कश्यप पुत्र ओमकार नि0 अहीरपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 637/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम– विक्रम कश्यप पुत्र ओमकार नि0 अहीरपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 638/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम– कुरेन्द्र पाल पुत्र शिवपाल सिंह नि0 उपरोक्त थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 639/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम– रामप्रवेश पुत्र तेजराम नि0 ग्राम बरदाह गौटिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 640/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम– राजवीर पुत्र श्यामबिहारी नि0 उपरोक्त थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 641/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम– रामपाल पुत्र अम्बरलाल नि0 अल्हैतापुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 573/20 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम– नोखेलाल उर्फ अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम सिमहरना थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 20 लीटर कच्ची शराब व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 918/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम– 1. हरिओम पुत्र रामौतार नि0 केशवपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत। 2. जसपाल उर्फ महेन्द्रपाल पुत्र नन्दलाल नि0 सिमरिया अजीतपुर बिल्हा थाना पूरनपुर
बरामदगी- 360 रु0 व 52 ताश के पत्ते।
संबंधित मु0अ0सं0- 919/20 धारा- 13 जुआ अधि0

थाना बिलसंडा
अभियुक्त का नाम– रामकुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद नि0 ग्राम चांदपुरवा थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 20 लीटर कच्ची शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 483/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना बिलसंडा
अभियुक्त का नाम– गंगाराम पुत्र ख्यालीराम नि0 उपरोक्त जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 20 लीटर कच्ची शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 484/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना अमरिया
अभियुक्त का नाम– पप्पू पुत्र भूपालराम नि0 बगनेरी थाना अमरिया जनपद पीलीभीत।
संबंधित मु0अ0सं0- 329/20 धारा- 323/504/506/326 भादवि0

थाना गजरौला
अभियुक्त का नाम– नरेश पुत्र पूरनलाल नि0 ग्राम भूडा सरैया थाना गजरौला जनपद पीलीभीत।
संबंधित मु0अ0सं0- 455/20 धारा 363/376/506 भादवि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 SC ST ACT

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत