पीलीभीत: पूरनपुर ब्लॉक में आज बजेगी सामूहिक शादियों की शहनाई

पीलीभीत: पूरनपुर ब्लाक सभागार में आज एक मंडप के नीचे सात सामूहिक शादियों का आयोजन किया जाएगा। सभी जोड़े एक साथ हवन कुंड में आहुतियां देंगे। नव वर वधु को सरकार की ओर से कपड़े, बर्तन के अलावा नगद धनराशि भी मिलेगी। देर शाम तक कर्मचारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटे रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक शादियों के अंतर्गत जिले भर में 25 जनवरी को एक हवन कुंड में वर वधु आहुतियां देंगे। पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र में सात युवती ने शादी के फार्म जमा किए थे। इसको लेकर रविवार देर शाम तक ब्लॉक परिसर में पंडाल और हवन कुंड बनाने को लेकर देर शाम तक कर्मचारी जुटे रहे। रविवार को एक पंडाल में नीचे वर वधु एक साथ फेरे लेंगे। इसके अलावा एक साथ ही आहुतियां भी देंगे। विधायक बाबूराम पासवान इसके मुख्य अतिथि रहेंगे। नव दंपति को कपड़े, बर्तन, पगड़ी के अलावा 35 हजार खाते में भेजी जाएगी। वर वधु पक्ष की ओर से पांच पांच लोग इसमें मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगे। शादियों का निमंत्रण एसडीएम, कोतवाल और सीओ को भी दिया गया है। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया ब्लॉक मैं शामिल शादियों में एक साथ साथ जोड़े फेरे लेंगे। तैयारियां पूरी की जा रही है।
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा