पीलीभीत : पूरनपुर। गत माह पूर्व लगातार हुई बारिश के चलते जगह-जगह जीर्ण शीर्ण नाले के चौक होने के चलते नाले के पड़ोस में स्थित कब्रिस्तान में गंदे पानी का जलभराव हो गया था। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं काफी आहत हुई थी। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रमुख से नाला निर्माण कराए जाने की मांग की थी। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने सभी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कब्रिस्तान से सटे नाले का टेंडर पास करवा दिया। जिसका बीते दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा शिलान्यास किया गया।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित पूर्वी कब्रिस्तान से सटा नाला जगह-जगह टूटा-फूटा हुआ था। जिससे सुचारू रूप से नगर सहित देहात के गंदे जल का प्रवाह नहीं हो पा रहा था। परिणामस्वरूप माह अक्टूबर में हुई लगातार बारिश के चलते नाला चोक हो गया। जिससे पड़ोस में स्थित कब्रिस्तान में गंदे पानी का भराव हो गया। जिसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं काफी आहत में हुईं। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू के समक्ष रखा। फूलबाबू ने तत्काल क्षेत्र पंचायत प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने इस संबंध में अपने प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू को निर्देशित किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त नाला निर्माण 15वें वित्त योजना के टाइड फंड से 105 मीटर टेंडर कर दिया। बीते दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात वार्ड नंबर 272 ब्लॉक रोड पूर्वी कब्रिस्तान के बराबर में नाला निर्माण की शिला रखकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित के छोटे बेटे अंशुमान दिक्षित, हिंदी दैनिक आज समाचार पत्र के तहसील प्रभारी शादाब अली, क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब खान फूलबाबू सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान पति फैय्याज खान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय खान, खुर्शीद ठेकेदार, मुजीब खान, रफीक मंसूरी, शाहिद लल्ला, फिरोज अहमद, बबलू, शमशाद खान, हाजी अफसर खान आदि मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने सभी उपस्थितजनों का आभार ज्ञापित किया और साथ ही नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर लोकार्पण धूमधाम से करने की बात कही है। क्षेत्रवासियों ने ब्लाक प्रमुख के इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की है।