पीलीभीत : प्रमुख ने सैनिकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया

गजरौला-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पीलीभीत यू पी मासिक बैठक का आयोजन हुआ। वहीं मीटिंग में पश्चिम बंगाल की घटना एवं पहलगांम कश्मीर की घटना के बारे में चर्चा के साथ साथ देश में हो रहीं समाज व देश विरोधी गतिविधियों के साथ साथ लव जिहाद जैसे विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कैप्टन उमेश सिंह जिलाध्यक्ष बरेली उपस्थित रहे।कैप्टन गोधन लाल गंगवार संरक्षक, जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल वर्मा ABPSSP, पीलीभीत ,, जिला सचिव संजय कुमार गंगवार कोषाध्यक्ष सूबेदार जयपाल गंगवार कैलाश गिरी एयरफोर्स दुर्विजय सिंह धनपाल सिंह शतीश कुमार शर्मा सूबेदार वीरेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष पुनीत सिंह हाव महेंद्र पाल, कृष्ण पाल वर्मा, एनके सूरज प्रसाद, होनी सब अरविंद पाल गंगवार, मीटिंग की समाप्ति पर ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने सभी सैनिकों को पटका पहना के सम्मानित किया। मीटिंग में पश्चिम बंगाल की घटना एवं पहलगांव कश्मीर की घटना के बारे में चर्चा एवं देश में हो रही समाज व देश विरोधी गतिविधियों के साथ साथ लव जिहाद जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

Leave a Comment