पीलीभीत :पात्रों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ


पीलीभीत: हजारा सरकार भले ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिला कर लाभानिवत करने का दावा कर रही हो लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से कोसों दूर हैं बरसात के मौसम में घास फूस की झोपड़ी में पानी टपकने पर पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर हैं
हजारा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में से गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना सुलभ शौचालय आज भी वंचित हैं ग्रामसभा सिद्ध नगर के बुजुर्गों रामदेव आवास योजना से वंचित हैं बेटे ने अलग कर दिया पिछली बरसात के साथ आंधी में फूस की झोपड़ी गिर गई और वहां बरसात होने पर अपनी पत्नी के साथ पड़ोसियों के घरों में खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं लाल बहादुर यादव ने बताया कि मजदूरी कर भरण पोषण करता हूं कई बार ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा से आवेदन किया लेकिन आवास शौचालय नहीं मिला बरसात में झोपड़ी डालकर गुजारा कर रहे हैं बहुत दिक्कत हो रही है ग्राम पंचायत मुरेनिया गांधीनगर के राजकुमार पत्नी परमहंस किशोरी देवी पत्नी प्रमोद कुमार लक्ष्मी देवी पत्नी शिवकुमार शर्मिला पत्नी पवन कुमार समेत अन्य पात्र ग्रामीणों ने बताया कि मुरेनिया गांधीनगर प्रधान सुरेश सिंह ने आवासों सर्वे के बाद पात्रों का फोटो प्लस कराया था 82 आवास पात्रों की सूची शासन को भेजी गई थी जिसमें 54 आवास आए ग्रामीणों ने बताया कि हम गरीब पात्रों द्वारा प्रधान को मनमाना पैसा नहीं मिलने पर 28 पात्रों के नाम कटवा दिए शिकायत किए लेकिन अभी भी आवास नहीं आए सभी लोगों झोपड़ी में पॉलिथीन डालकर मजदूरी कर अपने बच्चों के साथ अपना गुजार बसर कर रहे हैं ग्राम सभा श्रीनगर के पात्र श्रवण कुमार ने बताया कि आवास सर्वे सूची में हमारा नाम आया था लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है जब प्रधान से इस संबंध में पूछता हूं तो मिल जाएगा बात कर टाल देते हैं

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत