पीलीभीत : मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचा हमलाबर बाघ का मामला

पूरनपुर। ग्राम पंचायत दुर्जनपुर कला, चतीपुर में बाघ द्वारा दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुका है।और पालतू पशुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में आवास पर मुलाकात की, उन्होंने बाघ के आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने की मांग की है।विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कई गांव में बाघ के आतंक से ग्रामीण की दिनचर्या और पशुधन की क्षति से अवगत कराया। साथ ही,जंगल में तार फेंसिंग कराने की मांग की ताकि वन्य जीवों का प्रवेश रोका जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक बाबू राम पासवान को आश्वस्त किया कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही और तार फेंसिंग कराने का भी भरोसा दिलाया, जिससे ग्रामीण और उनके पशु सुरक्षित रह सकें। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार की पहल से जल्द ही उन्हें बाघ के भय से राहत मिलेगी। भाजपा विधायक के साथ घुंघचाई के भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment