पीलीभीत:निर्माणाधीन हर्बल पार्क एवं जिम का खण्ड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। कार्य को 15 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश सचिव को दिए।

पीलीभीत विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में ग्राम प्रधान सत्यपाल शर्मा की पहल पर हर्बल पार्क एवं जिम (व्यायाम शाला) का कार्य कराया जा रहा है। प्रधान सत्यपाल शर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क में करीब 50 तरह की औषधियां युक्त व शोभादार पौधे तथा जिम की मशीन लगाई जाएगी। जिससे ग्रामीणों को जिम के लिए शहर में अब नहीं भागना पड़ेगा। ग्रामीणों को कई तरह की औषधियां भी इसी पार्क से प्राप्त हो सकेगी। इधर निर्माणाधीन हर्बल पार्क का खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने उचित सामग्री लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश को 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एपीओ मनरेगा आदर्श कुमार, प्रधान सत्यपाल शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।