पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान आसाम चौराहे के चैड़ीकरण एवं सौन्र्दीयकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया गया कि चैराहे पर टूटे हुये डिवाइडर की मरम्मत कार्य रिफ्लेक्टर लगाने के साथ किया जाये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया कि चैराहे पर लगी हुई होर्डिंग्स का सत्यापन करा लिया जाये और नगर पालिका द्वारा पंजीकृत होर्डिंग्स के अतिरिक्त सभी अवैध होर्डिग्सों को हटवाया जाये। पार्क के सौन्र्दीयकरण एवं चैडीकरण के दृष्टिगत चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि चैराहे के चारों सड़कों पर 100 मीटर तक समस्त अवैध कब्जों को हटवाने का कार्य किया जाये। इसके उपरान्त चैराहे के चौडीकरण का कार्य किया जायेगा, चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा पकड़ी गई सीज गाडियों को हटवाने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिये गये तथा चैराहे पर खराब स्ट्रीट लाईटों को भी नगर पालिका से ठीक करवाने के निर्देश देते हुये कहा कि उक्त चैराहे से कई शहरों का सम्पर्क मार्ग है इसे आदर्श चैराहे के रूप में विकसित किया जायेगा, अभी बेसिक कार्यों को कराया जाये। इसके उपरान्त सौन्र्दीयकरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्रमोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर रामनिवास कुशवाहा