पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं व परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की जांच की गई।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज जनपद में सम्पन्न कराई जा रही बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज व उपाधि महाविद्यालय के केन्द्रों का तथा द्वितीय पाली में एसएन इण्टर कॉलेज व सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया, उनके प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की जांच की गई। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों की भी जांच की गई तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। द्वितीय पाली में निरीक्षण के दौरान एसएन इण्टर कालेज में अर्ब्जवर श्री कमलेश बाबू द्वारा मास्क न लगाने के कारण कोविड नियमों का उल्लघंन करते हुये पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उनके विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सनातन धर्म बांके बिहारी राम राम इण्टर कालेज में द्वितीय पाली के निरीक्षण के दौरान मेडिकल टीम उपस्थित न पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कडे़ निर्देश दिये गये कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाये। पंजीकृत कुल 2430 अभ्यार्थियों में से प्रथम पाली में 2256 व द्वितीय पाली में 2257 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। परीक्षा जनपद के 05 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। जनपद के सभी केन्द्रों पर कोविड नियमों का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा