पीलीभीत: किसान सेवा सहकारी समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष मुराद बानो की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

पीलीभीत: किसान सेवा सहकारी समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन मुराद बानो की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी ने कहा की सहकारिता का अर्थ है मिल जुल कर काम करना। हमारा संयुक्त परिवार व्यवस्था सहकारिता का अच्छा उदाहरण है। जब हम सहकारिता की बात करते हैं तब हमारा उद्देश्य आर्थिक क्षेत्र में प्रयोग करना होता है। हमारी सभी जरूरत की वस्तुएं सहयोग की ओर से ही जुटाई जाती हैं, हमारी प्रगति आपसी सहयोग पर ही निर्भर है। एक क्रांति को लाना है और सहकारिता को आगे बढ़ाना है। समिति केप्रबन्ध निदेशक महेश चंद्र यादव ने समिति के सदस्यों को बताया कि समिति की ओर से वर्ष 2019-2020 के दौरान 550.14 लाख रुपए का ऋण विवरण किया गया है, जिसके सापेक्ष 516.65 लाख रुपए की वसूली की गई है। समिति को वर्ष दौरान 6.01 लाख रुपया हिस्सा प्राप्त हुआ है। इस प्रकार समिति का कुल जमा हिस्सा 68.67 लाख रुपये है। समिति के वार्षिक लाभ 5.34 लाख रुपये है।
बैठक में समिति के अधिकांश कृषक सदस्यों ने बोर्ड के माध्यम से मांग की है कि एक एकड़ भूमि पर मात्र एक दो बोरा यूरिया का वितरण प्रयाप्त नहींहै यह व्यवस्था से किसानों को हित में नहीं है यूरिया, डीएपी की एकड़ में मात्रा बड़ाई जाए।अन्त में समिति की अध्यक्षा मुराद बानो ने समिति के संचालक और कृषक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक अमरिया शाखा उप प्रबंधक अजय सागर, क्रय विक्रय संचालक शबनम जावेद, मुसब्बर हुसैन अंसारी,, कड़ेराम भारती, निर्भान सिंह यादव, ब्रजमोहन सागर, आरिफ मलिक, रमेशचन्द्र सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।बैठक का संचालन सचिव जयप्रकाश शुक्ला ने किय।

रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत