यूपी के जनपद पीलीभीत में पूरनपुर स्टेशन की सूफी नगर रेलवे क्रॉसिंग को अंडरग्राउंड निकालने के आदेश से परेशान क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन । यहां सिमरिया ताल्लुके महराजपुर होते हुए , पीलीभीत जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग में , पूरनपुर होते हुए पीलीभीत जाने वाली रेलवे लाइन ब्रॉड गेज का कार्य चल रहा है। वहीं सूफी नगर सिमरिया के रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास निकालने का रेलवे प्रशासन एवं आला अधिकारियों ने निर्णय लिया है। लेकिन आस पास के रहने वाले क्षेत्रीय लोगों , ख़ासकर किसानों का कहना है कि अंडरपास बनाने का यह रेलवे ने प्रावधान बाद में बदला है. पहले इनका निर्णय क्रॉसिंग पर फाटक लगाने का प्रावधान था। जब किसानों व नजदीक के ग्रामवासियों को जब इस निर्णय का पता चला कि क्रॉसिंग को अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा तो , उनमें काफी रोष व्याप्त हो गया ,यहां लोगों का कहना है की गन्ने का क्षेत्र है ,अंडरपास बनने से गन्ना भरे वाहन कैसे निकलेंगे.
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत