पीलीभीत: अस्थाई बाढ़ बचाव कार्य धराशाई शारदा में उफान उठना शुरू

पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नदी में मानसून के साथ ही साथ उफान आना शुरू हो गया है .गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष शारदा नदी क्षेत्र में भयंकर तबाही होती रही है. कुछ वर्ष पहले काफी परिवार यहां तक कि कई गांव नदी के मुहाने समा चुके हैं. हालांकि इस बार भी बाढ़ खंड द्वारा मरम्मत कार्य के अंतर्गत कुछ अस्थाई ठोकर का निर्माण कार्य किया गया था. जिसमें घटिया निर्माण कार्य की शिकायत क्षेत्र की जनता ने माननीय विधायक बाबूराम पासवान से की थी. विधायक द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कुछ सुधार किया था परंतु शारदा के तेज धार के सामने यहां बेहद नाकाफी था शुरुआती मानसून में ही अस्थायी धरासायी के कगार पर है. तो आने वाले समय में यदि भयंकर बाढ़ आई तो क्या स्थिति हो सकती है.

रिपोर्ट : फूलचंद राठौर