पीलीभीत : कौमी एकता पर हुई कवि व विचार गोष्ठी में तहसीलदार ने रखे विचार।

पीलीभीत कौमी एकता सप्ताह के शुभारंभ एवं राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील प्रशासन द्वारा अम्बेडकर सभागार, तहसील पूरनपुर में सेमिनार व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बे के प्रसिद्ध कविगणों, वक्ताओं, नामचीन शायरों, मुस्लिम स्कॉलर्स ने प्रतिभाग किया। सभी के भाषण, कविता व शेरो शायरी का सार सिर्फ इतना था कि पूरनपुर की सर जमी पर कौमी एकता कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी। एसडीएम आशुतोष गुप्ता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि पंडित राम अवतार शर्मा जी की माँ वाणी वंदना एवं शायर अनवर मुरादाबादी जी की नात-ए-पाक से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार सतीश मिश्र अचूक ने क्रमशः सभी कवियों, शायरों और वक्ताओं तथा उपस्थिति जनप्रतिनिधियों का परिचय करवाया।कवियों, कवियत्रियों एवं शायरों में वरिष्ठ कवि पण्डित राम अवतार शर्मा, अंशुमाली दीक्षित, गीतकवि रचित, छन्दकार सतीश मिश्र अचूक, शायर अमिताभ मिश्र, हास्य व्यंग्य कवि देव शर्मा विचित्र, गीतकार विकास स्वप्न, छंदकार राजेश राठौर, व्यंग्य कवि रवि गुप्ता नील, शायर अरशद खान अर्श, शानू मियां उर्फ शान पूरनपुरी व अनबर मुरादाबादी, कवियत्री डॉक्टर नीराजना शर्मा, सुगन्ध अग्रवाल, सुषमा आर्य व गीता राठौर आदि ने कौमी एकता पर अपनी कविताओं, गीतों व शेरो शायरी से सभी को भावविभोर कर तालियां बजाने पर विवश कर दिया।
प्रमुख वक्ताओं में समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी, हर्ष गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, हाजी रियाजत नूर खां मझले, पंडित अनिल शास्त्री, हाफिज असलम नूरी, हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी मोहित, संयुक्त अधिवक्ता मंच के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा एडवोकेट, रोटरी क्लब रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह भदौरिया व वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र सक्सेना आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरनपुर में प्राचीन काल से ही कौमी एकता कायम है और आगे भी रहेगी। पत्रकार रामनरेश शर्मा व रियाज अहमद खान ने भी विचार रखे। ईसाई धर्म का प्रतिनिधित्व कर रहे सेंट जोसेफ स्कूल के शिक्षक आनंद प्रकाश ने कौमी एकता कायम रखने को लेकर संविधान की धाराओं का हवाला भी दिया। तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम लोगों को नफरत कम करके आपसी प्रेम व सद्भाव बढ़ाना चाहिए जिससे कौमी एकता स्वत: कायम हो जाएगी। यहां श्री बालकराम, पत्रकार अतिनेश शुक्ला, अमित सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।