पीलीभीत: तहसील कलीनगर शारदा नदी ने स्पर के पास घरों को निशाने पर लिया

पीलीभीत तहसील कलीनगर शारदा नदी ने स्पर के पास घरों को निशाने पर लिया



पीलीभीत कलीनगर तहसील में माधौटांडा क्षेत्र के गांव नलडेंगा, नगरिया खुर्द कलां, रमनगरा और बुझिया में नदी ने काफी तबाही मचाई है। डेढ़ माह से नदी लगातार भू-कटान कर रही है। जलस्तर बढ़ने-घटने के कारण नदी अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर कटान कर रही है। अब नदी ने दो दिन से नगरिया खुर्द कलां के स्पर नंबर 30 के पास भू-कटान करना प्रारंभ कर दिया है। स्थिति यह है कि नदी के निशाने पर दो घर और आ गए। शारदा नदी इन दोनों घरों के बिल्कुल पास में पहुंच जाने से इन परिवारों की नींद उड़ गई है। यह इलाका शारदा सागर खंड के अधीन आता है। विभाग की ओर से यहां भी सिर्फ पेड़ों की टहनियों को काट कर ही डाला गया। ग्रामीणों ने बताया कटान जलस्तर बढ़ने और घटने से अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर हो रहा है। उधर शारदा सागर खंड के सहायक अभियंता राजकुमार ने कहा कि अब कटान की स्थिति नहीं है। ठोकरों को भी कोई नुकसान नहीं है।
पीड़ित मिनती ने बताया कि हमारे पास में और कहीं रहने की व्यवस्था नहीं है। यदि हमारा घर नदी में समा गया तो अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे। हमारे घर को बचाना चाहिए।
ग्रामीण असीम मल्लिक ने बताया कि यहां पर सिचाई विभाग द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया। अब नदी बिल्कुल घर के समीप आ गई तो एक पेड़ काट कर डाल दिया जिससे कटान नहीं रुका।
ग्रामीण काजल मल्लिक ने बताया कि हमारे पास में खाने कमाने का कोई साधन नहीं है फिर भी हमारे लिए कोई सहायता नहीं पहुंचती। किसी भी समय हमारे घर को नदी धार में समा सकती है।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा