पीलीभीत: शिक्षकों ने गेट पर आने बाले छात्रों का तिलक लगाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया।

पूरनपूर /पीलीभीत बेसिक के स्कूलों में शिक्षासत्र के पहले दिन स्कूलों के मुख्य द्वार पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर शिक्षकों ने गेट पर आने बाले छात्रों का तिलक लगाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया। इसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। पहले दिन विद्यालयों में खीर व हलुआ वितरण किया गया।
ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खाता, सुआबोझ, शेरपुर कलां नम्बर दो, नईबस्ती, कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां, भगवंतापुर, रूद्रपुर, पिपरिया दुलई, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर, सुआबोझ आदि स्कूलों में शिक्षासत्र के पहले दिन स्कूलों के मुख्य द्वार पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर शिक्षकों ने अपने विद्यालय स्टाफ के सहयोग से रंग-बिरंगे गुब्बारों से विद्यालयों को सजाया। स्कूल के शिक्षक सुबह हाथ में थाली लेकर छात्रों के स्वागत के लिए मुख्य गेट पर खड़े हो गए। स्कूल में आने बाले प्रत्येक छात्र का माथे पर तिलक लगाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया। इससे स्कूल पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। विद्यालय में पहले दिन छात्रों को खीर व हलुआ वितरित किया गया। इस मौके पर विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, पूनम, विनीत कुमार, वासुदेव यादव, दिलनवाज खान, रोहित मिश्रा, अवधेश कुमार, कंचन देवी कुशवाहा, कपिल पाण्डेय, सुनीता, निधि यादव, शालिनी, सूर्यप्रकाश गंगवार, रामसेवक, गुरजीत सिंह, अतुल कुमार विश्वकर्मा, वीरपाल, ब्रजेश शुक्ला, इंदु गंगवार, अनिल कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment