पीलीभीत पूरनपुर। नगर में शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बच्चों से कई सबाल-जबाब किए। सटीक जबाब देने पर उन्होंने बच्चों की पीठ भी थपथपाई। बच्चों ने शिक्षकों को उपहार दिए। संचालक की तरफ से कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पूरनपुर के मोहल्ला पंकज कॉलोनी की गली नंबर 11 में नियमित रूप से संचालित शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेम सिंह ने शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी को ट्रॉफी से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम ने किया। सभी छात्रों ने अपने गुरु की प्रशंसा कविताओं व शायरियों के माध्यम से की। श्रीओम शर्मा, नैंसी वर्मा, करन, राहुल, अनुभव गुप्ता, जैकलिन, सिमरन, शीतल, अंशिका पांडेय, के साथ-साथ सभी छात्रों ने गुरु की प्रशंसा में बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रमों को पेश किया। शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर के संचालक ने बताया कि छात्रों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों की प्रतिभा निखरे। कार्यक्रम में तमाम लोग मौजूद रहे।