पीलीभीत : पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक बच्चों को फल और दूध नहीं कर रहे वितरण।

पीलीभीत : हजारा थाना क्षेत्र में मीनू के अनुसार विद्यालयों में मिड डे मील नहीं मिल रहा है । शिक्षा विभाग भोजन के नाम पर हो रही खानापूरी बुधवार को छात्र छात्राओं को दूध न वितरण किए जाने पर अभिभावकों ने विरोध जताया है । मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

पूरनपुर शिक्षा खंड के अधिकारियों की लचर व्यवस्था से ट्रांस क्षेत्र के शास्त्रीनगर में बुरा हाल बना
ग्राम पंचायत में दो परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं । किंतु लापरवाही के कारण छात्र छात्राओं को दोपहर में मिलने वाला भोजन मीनू के अनुसार वितरण नहीं किया जाता सोमवार को मौसमी फल और दूध बांटने का नियम है । इसके बावजूद फल और दूध वितरण होने पर अभिभावकों ने विरोध किया है । क्षेत्र पंचायत सदस्य नंद किशोर,पूर्व प्रधान वशिष्ठ मौर्य , पूर्व बीडीसी रामानंद सागर आदि अभिभावकों ने बताया है । अध्यापक के गैरहाजिर रहने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो जाता है । गैरहाजिर होने एवं फल दूध वितरण न होने पर भी रजिस्टर में अंकित कर दिया जाता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक शिवाकुमार ने बताया की विद्यालय में हमेंशा उपस्थित रहता हूं । तबियत खराब के चलते एक नहीं आया था । भोजन मीनू के अनुसार बनाया जाता है । दूध न मिलने पर वितरण नहीं किया गया है । विद्यालय में चार पांच बरसों से उच्च प्राथमिक विद्यालय एक ही अध्यापक के सहारे चल रहा है ।अध्यापक की नयी तैनाती ना होने के कारण ग्रामीणों ने पिछले बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर अध्यापक तैनात किए जाने की मांग की थी । लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है । शिक्षा विभाग की लापरवाही से यहां के ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।