पूरनपुर अमरैयाकलां। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय में आकर बैठक में प्रतिभाग किया। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रगति विषयक जानकारी समस्त कक्षाअध्यापकों द्वारा उनके अभिभावकों को प्रदान की गई।
बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में पढ़ने बाले बच्चों के आधार में कोई गलतियां है या किसी छात्र व छात्रा क़ा आधार किसी कारणवश नहीं बन सका है। ऐसे अभिभावक अपने बच्चों क़ा विद्यालय से एक फार्म भरवाकर प्रमाणित कराकर पूरनपुर में लगे आधार कैम्प में अवश्य बनवा लें। जिससे अगली कक्षाओं में बच्चों को कोई परेशानी क़ा सामना न करना पड़े। बैठक में एनएटी परीक्षा, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, अनवरत उपस्थिति हेतु अभिभावकों की जागरूकता, बच्चों की गणवेश आदि पर चर्चा कर जानकारी दी गई।शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय खाता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, पूनम यादव, अनीता देवी, तारावती, धनदेवी, पूजा शर्मा सावित्री देवी, कुसुमा देवी, सन्तोष आदि मौजूद रहे।