पीलीभीत: नेपाल के स्पा सेंटर में पकड़े गए जिले के शिक्षक को डीएम के निर्देश पर बीएसए ने निलंबित कर दिया।
पीलीभीत नगर के जूनियर हाईस्कूल चौकी मंशा सिंह का सहायक अध्यापक नीरज अरोरा पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ के धरना में शामिल होने के लिए अवकाश लेकर गया था। धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद वह नेपाल के स्पा सेंटर पर मसाज कराने पहुंच गया। तभी वहां पर नेपाल पुलिस ने छापा मारा और बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा। घटना नौ सितंबर की बताई जा रही है। इसकी वीडियो भी वायरल हुआ। जांच के बाद शुक्रवार को शिक्षक नीरज को बिना अनुमति नेपाल जाने, शिक्षक नियमों का उल्लंघन करने और अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने आदि के आरोपों में निलंबित कर दिया गया।
बचाने को लगाया पूरा जोर, नहीं मिली सफलतानेपाल के स्पा सेंटर पर पकड़े गए शिक्षक को पहले तो विभागीय अफसर बचाने में जुटे रहे, लेकिन डीएम की सख्ती के आगे वह सफल नहीं हो सके। डीएम की सख्ती के बाद शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया और बाद में कार्रवाई की गई।
बिना अनुमति नेपाल जाना, शिक्षक नियमों का उल्लंघन करना और अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने आदि के आरोपों में शिक्षक को निलंबित किया गया है। -अमित कुमार सिंह, बीएसए