पीलीभीत:निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पीलीभीत :कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी श्री शमीम अहमद खान सचिव उच्च शिक्षा विभाग आज शुभ्रा एंटरप्राइज मंदिर रोड कुमार मेडिकल गैसेस आसाम रोड ऑक्सीजन सप्लायर प्रतिष्ठान व जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड, जिला पुरुष चिकित्सालय तथा औषधि भंडार का निरीक्षण किया। शुभ्रा एंटरप्राइज निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान CDO तथा औषधि निरक्षक भी साथ रहे।
उसके उपरांत जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड, जिला पुरुष चिकित्सालय तथा औषधि भंडार का भी निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई इस दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित समस्त व्यवस्थाएं व उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।अस्पताल में जीवन रक्षक दवा प्रचुर मात्रा में मिली तथा PPE किट की भी समुचित मात्रा अस्पताल में उपलब्ध पाई गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत