पीलीभीत : पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कुसुम योजना का उठाऐं लाभ

पीलीभीत : जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि पीएम कुसुम (सोलर पम्प) योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 02 एच0पी0-डीसी एवं ए0सी0 सर्फेस मूल्य 144526 कुल अनुदान 86716, 02 एच0पी0 डीसी सबमर्सिबल मूल्य 147131 कुल अनुदान रू0 88278, 02एचपी0एसी सबमर्सिबल मूल्य 147927 कुल अनुदान रू0 88756, 03एचपी डीसी सबमर्सिबल मूल्य 194516 कुल अनुदान रू0 116710, 03एचपी एसी सबमर्सिबल मूल्य 193460 कुल अनुदान रू0 116076, 05 एच0पी0 ए0सी0 सबमर्सिबल मूल्य 273137 कुल अनुदान रू0 163882, 7.5 एच0पी0 ए0सी0 सबमर्सिबल मूल्य 372126 कुल अनुदान रू0 223276 एवं 10 एच0पी0 ए0सी0 सबमर्सिबल मूल्य 464304 कुल अनुदान 278582 सोलर पम्प ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से किया जायेगा। उक्त योजना हेतु कृषक पंजीकरण अनिवार्य है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओं के सिद्वान्त पर किये जायेगे। अनुदान हेतु विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक चालन के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर इण्डियन बैंक की शाख में खाता संख्या 7137069445 में जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा। बोरिंग कृषक की होनी चाहिए। सोलर पम्प ऑनलाइन बुकिंग की तिथि 02.07.2022 लक्ष्य पूर्ण होने तक है।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा