पीलीभीत : दोनो ओर कोतवाली पुलिस को दी गई मामले की तहरीर

पीलीभीत पूरनपुर।बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों व धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए।एक अन्य मामले में चकरोड बंद करने के विरोध पर किसान को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तहरीर पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि एक चक मार्ग है।उस चक मार्ग को गांव के ही दो लोगों ने दबंगई के बल पर बंद कर दिया।जानकारी लगने पर जब वे मौके पर गया और चकरोड को बंद करने का विरोध जताया तो उसको जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया।नगर के मोहल्ला रजागंज देहात निवासी आरिफ के बच्चे पड़ोस के रहने वाले आसिफ के बच्चों के साथ खेल रहे थे।दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।गाली गलौज के बाद विवाद बढ़ गया।दोनों पक्ष आमने-सामने लाठी व धारदार हथियारों से लैस होकर आ गए।दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने से दोनो ओर से आरिफ,आसिफ,रेहान नौशाद,गुड्डू घायल हुए।झगड़े को लेकर खलबली मच गई।सभी घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गय।कार्रवाई के लिए पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया घायलों के मेडिकल के बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।