पीलीभीत :टैगलाइन-“कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर“-जिलाधिकारी।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति, समभव अभियान व पोषण माह मनाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि माह सितम्बर, 2021 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है इस कार्य हेतु सम्बन्धित सहयोगी विभागों के समन्वयक स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत दिनांक-01 सितम्बर 2021 से लेकर 30 सितम्बर 2021 तक की जाने वाली गतिविधियों तथा विभिन्न विभागों की सहभागिता को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधारोपण अभियान, द्वितीय सप्ताह में साफ सफाई, स्वच्छता पर परामर्श दस्तक नियंत्रण एवं आयुष बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन, तृतीय सप्ताह में बुखार व अन्य बीमारियों के उपचार एवं परामर्श, कोविड टीकाकरण, पोषण सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण एवं चर्तुथ सप्ताह में सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान गतिविधि का आयोजन, किशोरियो में खून की कमी हेतु गोलियों का वितरण, निर्धारित आयु पर विवाह के सम्बन्ध में जानकारी व साफ सफाई, नवजात शिशुओं का वजन कराना व 06 माह तक केवल स्तनपान कराने का परामर्श के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा यह भी अगवत कराया गया कि पोषण माह के दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा जो भी गतिविधि का आयोजन किया जायेगा उस गतिविधि की फोटों एवं प्रतिभागियों की संख्या की ऑनलाइन फीडिंग भी भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता, रेसीपी प्रतियोगित, हल्दी बेवी, बेविनारों के माध्यम से जागरूक करने हेतु कार्यक्रमों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने कहा प्रत्येक ब्लाक पर हेल्दी वेवी, रेसीपी प्रतियोगिता आयोजित की जाये। इस के उपरान्त जनपद स्तर पर प्रथम 03 को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किशोरियों की छोटी उम्र में विवाह जैसी कुप्रथाओं के प्रति जन जागरूकता हेतु चिन्हित क्षेत्रों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाये।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए गतिविधियों का आयोजन समयबद्ध रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर गतिविधि की फोटों एवं प्रतिभागियों की संख्या की ऑनलाइन फीडिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि पूर्व में वर्ष में जनपद को योजना में प्रथम स्थान की भांति इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त अन्य सहयोगी संस्थाओं/डेवलेमेन्ट पार्टनर्स को भी पोषण माह सितम्बर 2021 में सहयोग प्रदान किये जाने एवं प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समभव अभियान की समीक्षा के दौरान पोषण ट्रेक एप पर समस्त वृद्वि डाटा अपलोड करने के साथ साथ वजन दिवस के अन्तर्गत अवशेष फीडिंग का कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा माह में अभियान के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा