पीलीभीत। राजनीति में कहाबत है कि राजनीति में न कोई स्थायी दोस्त है और न कोई दुश्मन | यह कहाबत पीलीभीत के जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव में सटीक बैठती है | यहां सपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद ने अंतिम समय में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए | जिसके चलते भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर को निर्विरोध पंचायत अध्यक्ष चुनने का रास्ता साफ हो गया | भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर के समर्थन में पीलीभीत शहर के निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | जिसमे सपा के प्रत्याशी के रूप में पर्चा वापस लेने वाले स्वामी प्रवक्ता नंद भी शामिल हुए इस मौके पर स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि राजनीति में सब कुछ जायज है राजनीति में कोई सच नहीं बोलता डॉ दलजीत कौर ने स्वामी स्वामी प्रवक्ता नंद को दिया धन्यवाद
भाजपा की प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता के विकास के लिए कार्य करेंगे | वही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के साथ देने के लिए स्वामी जी को धन्यवाद कहा |
जिलाध्यक्ष ने कहा सब कुछ पहले से था तय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी प्रवक्ता नंद हमारे अभिनंदन है जो सपा में सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए गए थे ,मकसद पूरा होने के बाद स्वामी प्रवक्ता न सिर्फ भाजपा में वापस आ गए हैं स्वामी जी हमेशा से हमारे कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। फिलहाल यह मामला पूरे रुहेलखंड में चर्चा बटोर रहा है | हालाँकि बरेली में भाजपा और सपा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जबर्दस्त टक्कर है | यहां सपा के 26 सदस्य है फिर भी भाजपा 15 जिला पंचायत सदस्यों के सहारे अध्यक्ष का ताज अपने सिर पर रखने के लिए बेचैन है |
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा