पीलीभीत : स्वच्छ मिशन सर्वेक्षण का आयोजन किया गया

निदेशक महोदय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0 द्वारा पत्र के माध्यम अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का कार्य एक स्वतंत्र संस्था इपसोस रिर्सच प्रा0लि0 के माध्यम से स्वच्छता के संख्यात्मक एवं गुणात्वक मानको के दृष्टिगत समस्त जनपदों की रैकिंग कर किया जायेगा। स्वतंत्र एजेंसी द्वारा गांव का भ्रमण कर पब्लिक प्लेस, परिवार एवं ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण कर सिटीजन फीडबैक प्राप्त किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण का उददेश्य जमीनी स्तर पर स्वच्छता की प्रगित का पता लगाना, नागरिक भागीदारी को बडे पैमाने पर प्रोत्साहित करने के साथ जिलो और राज्यो की रैकिंग करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के तीन भाग है प्रथम भाग प्रत्यक्ष अवलोकन का है जिसके 300 अंक है, जिसमें इपसोस रिर्सच प्रा0लि0 के द्वारा सैम्पल ग्रामों में परिवारों का भ्रमण किया जायेगा। द्वितीय भाग सिटीजन से फीडबैक का है जिसके 350 अंक है, तृतीय भाग सेवा स्तर की प्रगति का है जिसके 350 अंक निर्धारित है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य इपसोस रिर्सच प्रा0लि0 के द्वारा दिनांक 25.10.2021 से प्रारम्भ किया जायेगा।
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के अन्तर्गत जनपद को अधिक से अधिक प्राप्त किये जाने हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में सिटीजन फीडबैक के अन्तर्गत निर्धारित 350 अंक प्राप्त किये जाने हेतु फीडबैक करना सुनिश्चित करें। सर्वप्रथम एसएसजी 2021 एप्प डाउनलोड करें। एप्प ओपन करने के बाद भाषा का चयन करें जिसमें उत्तर देना उसके उपरान्त फीडबैक देने वाले का नाम, मोवाइल नं0, जेडर एवं उम्र का विवरण समिट करने के उपरान्त राज्य व जनपद का चयन करें। स्टेप 3 में दिये गये 05 प्रश्नों को उत्तर के विकल्पों में विकल्प 1 का चयन करें। स्टेप 4 में सबमिट करें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पं0) अपने विकासखण्ड की प्रत्येक ग्रामों में सुनिश्चित कराये कि ग्राम के सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक कूडा करकट की स्थिति पर 10 अंक दिये जाने हैं टीम द्वारा उस स्थान पर डस्टबिन देखते ही पूरे-पूरे 10 अंक प्रदान किये जायेगे इसलिए आप पुराने ड्रम अथा किसी भी तरह का डस्टबिन इस सार्वजनिक स्थानों पर रखवाकर स्लोगन लिखे दें की कूड़ा कूडेदान में ही डाले। समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी पंचायत शत प्रतिशत सुनिश्चित करें कि उनके विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं अन्य ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारियों द्वारा ऐप को डाउनलोड कर फीडबैक दिया गया है। समस्त कर्मियों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के बारे में भी सूचित करने के साथ आम जनमानस हेतु वाल राइटिंग का कार्य नियमानुसार कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से सम्बन्धित साफ सफाई, जल भराव की स्थिति न होने देने, कूडा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर न डाले, पेयजल श्रोत के पास सोक पिट का निर्माण कराने, कूडा कचरा निस्तारण हेतु कम्पोस्ट पिट निर्माण का कार्य भी नियमानुसार 25.10.2021 से पूर्व करा ली जाये। ओडीएफ प्लस से सम्बन्धित 05 स्वच्छता संदेशों का प्रत्येक राजस्व ग्राम में सार्वजनिक भवनों, मुख्य चौराहों आदि में वाल पेटिंग कराई जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कन्या विद्यालयों, उ0प्र0वि0 एवं महिला सामुदायिक शौचालयों में मासिक धर्म अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु इनसीनरेटर आदि के प्रयोग हेतु प्रचार प्रसार कराया जाये। प्रत्येक ग्राम में ठोस कचरे को अलग करने में कॉमन शेड का निर्माण की कार्यवाही की जाये।

संवाददाता : गोकिल प्रसाद मौर्य