पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल, पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, टेस्टिंग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एल वन व एल टू फैसिलिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत माह में साप्ताहिक समीक्षा में संक्रमण के केसों मे कुछ वृद्वि हुई है एक बार पुनः सर्विलांस व निगरानी टीमों के माध्यम से नियमित सर्वे कराया जाये कि यदि किसी गांव या मोहल्ले में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाये और यदि किसी में जुखाम, बुखार, खांसी के लक्षण पाये जाये तो उसकी जांच कराई जाये। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी टीमों के कार्यों की नियमित प्रगति ली जाये कि कितने घरों का सर्वे कर जांच कराई गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले रास्तों पर संचालित कोविड जांच केन्द्रों को और बढ़ाया जाये।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन टेस्टिंग कार्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शादी बारातों में व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु समस्त मैरिज हाॅल व बैंकेट हाल को पत्र प्रेषित कर उनका विवरण नोट करने हेतु निर्देशित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड सम्बन्धी समस्त कार्यों को नियमित रूप से पूर्ण कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस टीम व टेस्टिंग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सर्विलांस टीम के द्वारा सर्वेक्षण के उपरान्त लक्षण युक्त पाऐ गये व्यक्तियों की टेस्टिंग टीम द्वारा तत्काल कोरोना जांच कराई जाये। बैठक में पर्यवेक्षण अधिकारी एआर कोऑपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि सर्विलांस टीमों द्वारा सर्वेक्षण के दौरान लक्षणयुक्त पाए गए, समस्त व्यक्तियों की टेस्टिंग नियमित रूप से की जा रही है और प्रतिदिन टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा डाटा फीडिंग संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान डीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त डाटा फीडिंग कार्य ससमय कराना सुनिश्चित किया जाये। डाटा फीडिंग करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और साथ ही साथ आरोग्य सेतु ऐप को भी अधिक से अधिक लोगों को अपलोड कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, एआर कोआॅपरेटिव श्री विक्रम सिंह, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत