पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा गन्ना सेन्टर भमौरा का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा गन्ना सेन्टर भमौरा प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गन्ना सेंटर पर तौल की जा रही गन्ने की पर्चियों की समीक्षा की गई तथा सेंटर पर उपस्थित किसानों से बातचीत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर गन्ना तौलाने आये कृषक मुरारी लाल पुत्र प्रसादी का गन्ना अपने सम्मुख कांटे पर तौल कराई गई तथा तौल के उपरान्त गन्ना रसीद की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आज तौल की गई कृषक मोहम्मद यामीन, नूरी पत्नी मो0 जफर, वीरेन्द्र की गन्ना रसीदो की जांच की गई। इस दौरान दिनांक 25 व 26 की तौल हेतु निर्गत की गई गन्ना पर्चियों व सेंटर पर तौल हेतु आये कृषकों से मोवाइल पर वार्ता की गई। इस दौरान कुछ मोवाइल नम्बर गलत पाए गये, जिनके पर अन्य कृषकों के नाम की पर्चिया एसएमएस के द्वारा प्रेषित की गई थी। इस सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये मोवाइल नम्बर सम्बन्धी त्रृटियां ठीक कराई जाये। जिससे कृषकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और किसानों को सही समय पर गन्ना पर्ची प्राप्त हो सके। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गन्ना अधिकारी को भी सुनिश्चित करें कि सर्वे के दौरान किसानों के मोवाइल नम्बर फीड़ कराने में विशेष ध्यान दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गन्ना सेंटर बाट माप निरीक्षक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की जांच की गई तथा गन्ना सेंटर पर प्रतिदिन तौल की क्षमता तथा गन्ना सेंटर से गन्ना उठान हेतु लगे वाहनों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के गन्ना सेंटर प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये तथा निर्गत की गई पर्चियों के आधार पर शत प्रतिशत तोल सुनिश्चित की जाये तथा तौल मानक के अनुसार कराई जाये।
निरीक्षण के गन्ना सेंटर प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत