पीलीभीत : पुलकित खरे द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एव जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यायल निरीक्षक एवं 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। कार्यालय में उपस्थित स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय निरीक्षक भ्रमण पर गये हुये है जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण रजिस्टर की जांच के दौरान भ्रमण कार्यक्रम अंकित न हो पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अनुपस्थित कर्मचारी वरिष्ठ सहायक श्रीमती पार्वती, उर्दू अनुवाद श्री फयाज अहमद, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री सर्वेश कुमार, कनिष्ठ सहायक श्री त्रिलोकी, वाहन चालक व जिला पुस्तकालय के प्रभारी श्री हदय शर्मा एवं जिला परियोजना कार्यालय के लेखाकार श्री चन्द्रसेन का नो वर्क नो पेय के आधार एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ साथ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सभी पटल सहायकों कार्यों की जांच करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय निरीक्षण के दौरान बडे हाॅल में 20 से 25 अलमारियां रखी पाई गई तथा सामग्री अव्यवस्थित तरीके से रखी गई थी, इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल उक्त अलमारियों में रखे अभिलेखों को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की वाउण्ड्रीवाल टूटी पाई गई तथा परिसर के अन्दर अत्यधिक गन्दगी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। इसके साथ ही साथ शौचालय व स्टोररूम में निष्प्रोज्य सामग्री पाई जिसका कोई उपयोग नही था, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर की वाडण्ड्री ठीक कराते हुये अनुपयोग पडी भूमि का सौन्दर्यीकरण कराया जाये और साथ ही साथ जो सामग्री मरम्मत योग्य हो उसे तत्काल ठीक कराया जाये तथा जो सामग्री निष्प्रोज्य है उसका नियमानुसार निस्तारण किया जाये। कार्यालय परिसर में अनावश्यक व अनुपयोगी सामग्री को किसी भी दशा में न रखा जाये तथा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जबतक कार्यालय को व्यवस्थित व दिये गये निर्देशों का अनुपालन नही किया जाता तब तक जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन न आहरित किया जाये।
जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में रखी पुस्तकों की बाहर नम्बरिंग व ट्यूब लाईटे न लगी होने के कारण असंतोष व्यक्तक करते हुये निर्देशित किया गया कि जिला में किसी अन्य काॅलेज या कार्यालय में कार्यरत लाइब्रेरियन साइंस को पुस्तकालय से संवाद्व करते हुये सभी पुस्तकें व्यवस्थित तरीके से लगानी सुनिश्चित की जाये। इस दौरान लाइब्रेरी के स्टोररूम में अव्यस्थित तरीके से पडे गजट व स्टोररूम से अनावश्यक सामग्री को हटाकर ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ परिसर में स्थित जिला परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित लेखाकार का वेतन काटते हुये कार्यालय को सुव्यवस्थित करने व खराब वाटर कूलर को ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षक के दौरान कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत