पीलीभीत : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस जहानाबाद एवं अमरिया में पहुंचकर की गई जनसुनवाई।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश की उपस्थिति में आज थाना समाधान दिवस कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुपालन के साथ थाना जहानाबाद एवं अमरिया में पहुंचकर जन सुनवाई की गई। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरियादियों की शिकायतांे का संज्ञान लेते हुये दोनों पक्षो को सुनकर सम्बन्धित को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये। आज आयोजित थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुये मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया गया। आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लम्बित सभी प्रकारणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। थाना दिवस के दौरान थाना जहानाबाद में स्थापित महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर आई शिकायतों की समीक्षा करते हुये गुणवत्तापरक ढं़ग से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
थाना दिवस के दौरान उपस्थित लेखपाल, बीट कांस्टेबल, उप निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में पंचायती चुनाव से सम्बन्धित तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पहले से ही समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु समस्त लेखपाल व हल्का प्रभारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करते हुये ग्रामों में नियमित बैठक का आयोजन किया जाये तथा विवादित मुददो को निपटाया जाये। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली जाये। साथ ही साथ ग्राम पंचायत के अन्य कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों की सूची व मोवा0न0 अभी से प्राप्त कर तैयार करलें। इसके साथ ही साथ जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी अपनी बीट पुस्तिका में नोट कर ली जाये और अपराधिक व्यक्तियों पर पाबन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के बीट सिपाहियों को नियमित भ्रमण पुस्तिका अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त बीट कांस्टेबलो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंस जमा करने में तेजी लाई जाये तथा अवैध असलहों व क्षेत्र में अवैध देशी शराब के निर्माण व बिक्री पर कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि समस्त लेखपाल वोटर लिस्ट में सुपर वाइजर के तहत अपना पूर्ण दायित्व सुनिश्चित करें कि वोटर में लिस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो उसकी अभी से जांच कर ली जाये यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन कर लिया जाये, जिससे मतदान के समय कोई विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
उन्होंने समस्त लेखपालो व हल्का प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत छः माह में आई शिकायतों जिसमें आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस, स्टार सन्दर्भों की समीक्षा करते हुये सूची तैयार कर ली जाये तथा विवादित मामलों की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुये निस्तारित किया जाये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी श्री रामदास अमरिया थाना प्रभारी श्री उदयवीर सिंह अमरिया, थाना प्रभारी जहानाबाद श्री हर्षवर्धन, खण्ड विकास अधिकारी अमरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत