पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज चकबन्दी कार्यालय, पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया। चकबन्दी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई, समस्त कर्मचारी व चकबन्दी अधिकारी मौके पर उपस्थित पाऐ गये। निरीक्षण के दौरान सभी पटल सहायकों कार्यों की जांच करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चकबन्दी कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में पाए जाने पर चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता कर नई तहसील में कार्यालय स्थानान्तरित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने चकबन्दी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय स्थानान्तरित करने से पूर्व प्रयोगिक व निष्प्रोज्य सामग्री की सूची तैयार करा ली जाये तथा स्थानान्तरित करने से पूर्व निष्प्रोज्य सामग्री का नियमानुसार निस्तारण किया जाये तथा जो उपकरण ठीक कराने योग्य हैं उनकों ठीक कराकर प्रयोग किया जाये। कार्यालय में अनावश्यक रूप से निष्प्रोज्य सामग्री न रखी जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय की साफ सफाई व शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। उन्हांेने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुरानी तहसील का नजरी नक्शा तैयार कराया जाये, जिसमें निष्प्रोज्य भवनों को अंकित करते हुये तत्काल सूची प्रस्तुत की जाये।
निरीक्षण के दौरान चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी व लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत