पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगरोली व कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति एवं मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति जांच के दौरान जंगरोली में सहायक अध्यापिका श्रीमती सुमनलता चिकित्सा अवकाश पर व श्रीमती पुष्प लता सीसीएल अवकाश पर व कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल में शिक्षामित्र आरती अनुपस्थि एवं इंचार्ज अध्यापक श्री अशोक कुमार मेडिकल अवकाश पर गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो अध्यापक/अध्यापिका अनुपस्थित पाए गये हैं, उनका वेतन नो वर्क नो पेय के आधार पर एक-एक दिन का न आहरित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगरोली में पुस्तकालय तथा पेयजल व्यवस्थाऐं ठीकठाक नहीं पाई गई तथा विद्यालय में गैस सिलेण्डर न होने के कारण मिड डे मिल नही तैयार कराया गया था असंतोष व्यक्त करते हुये व्यवस्था सुनिािश्चत करने हेतु कडे निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज अध्यापिका से खेल व कम्पोजिट ग्रांट से सम्बन्धित रजिस्टर मांगे जाने पर न दिखा पाने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि जब तक समस्त व्यवस्थाऐं पूर्ण न कर ली जाये तब तक इंचार्ज का वेतन न आहरित किया जाये। निरीक्षण के दौरान संचालित कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कक्षा 07 की छात्राओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090, डायल 112 व एम्बुलेंस 108 सहित अन्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं बच्चों को हिन्दी का पाठ पढाकर समझाया गया तथा शिक्षकों को पढ़ाने के तरीकों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल में टायलीकरण, विद्युतीकरण, पुस्तकालय तथा पेयजल व्यवस्थाऐं ठीकठाक पाई गई, परन्तु विद्यालय के बाहर अवैध अतिक्रमण व गन्दगी पाऐ जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित गया कि सम्बन्धित लेखपाल व सचिव सुनिश्चित करें कि विद्यालयों के बाहर साफ-सफाई व अतिक्रमण की स्थिति ना पाई जाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में समस्त व्यवस्थायें मानक के अनुरूप बनाई रखी जाये, इसके साथ ही साथ व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ठीक कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये जिससे विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के कारण प्रभावित शिक्षण कार्य को गति प्रदान करते हुये विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर निर्धारित पाठ्क्रयम को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम का ज्ञान प्राप्त हो सके। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुये अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आने हेतु प्रेरित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत