पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा भूलेख अनुभाग, बिल व स्टाम्प अनुभाग का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित भूलेख अनुभाग, बिल व स्टाम्प अनुभाग का औचक निरीक्षण किया गया। स्टाम्प अनुभाग के निरीक्षण के दौरान स्टाम्प वसूली रजिस्टर, लाइसेंस धारक रजिस्टर, गार्ड पत्रावली सहित अन्य पत्रावलियों की जांच की गई। स्टाम्प वसूली रजिस्टर के दौरान पिछले 03 माह की वसूली देखी गई, जिसमें नवम्बर व दिसम्बर माह में निर्गत आदेशों में नवम्बर माह में 01 आदेश पर चालान कार्यवाही के उपरान्त आरसी निर्गत करने के आदेश दिये गये। गार्ड पत्रावली में 2019 के शासनादेशो की संख्य कम होने पर सम्बन्धित ओसी को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टाम्प विक्रेताओं के पंजीकरण, नवीनीकरण की संख्या में अन्तर होने के कारण सम्बन्धित ओसी को जांच करने के आदेश देते हुये कहा कि जांच के दौरान पंजीकरण हेतु निर्धारित शर्तों का भी सत्यापन समस्त विक्रेताओं का सत्यापन करा लिया जाये।
बिल पटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री विपिन कुमार पाण्डेय की सेवा पुस्तिका व अश्विनी कुमार तथा ज्वाला प्रसाद की जी0पी0एफ0 पासबुक की जांच की जी0पी0एफ0 पासबुक अपडेट न होने पर तत्काल अपडेट कराने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त भूलेख अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्यवाही सम्बन्धी रजिस्टर, गार्ड पत्रावली, मृतक आश्रित, रिट/दाखिला, आडिट, पेंशन सहित अन्य रजिस्टर तैयार नही पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही व 2017 से गार्ड पत्रावली अपडेट न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये एलआरसी सहित पटल सहायक श्री राधे किशन व श्री मोहन का अग्रिम वेतन उपरोक्त रजिस्टरों को अपडेट न किये जाने तक रोकने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि समस्त रजिस्टर 15 अपडेट कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाये। कार्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया और कडे़ निर्देश दिये कि अगले निरीक्षण में अव्यवस्था पाई गई तो सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्री रामदास सहित सम्बन्धित पटलों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत