पीलीभीत:खकरा नदी पर विकसित हो रहे खकरा रिवर फ्रन्ट के कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज खकरा पुल के सौन्दर्यीकरण व नदी के किनारे खकरा रिवर फ्रन्ट के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को निर्देशित किया गया कि पुल के किनारे दोनों ओर दीवारों पर उगे पौधे व झाड़ियों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जाये और इसके उपरान्त लाईटिंग का कार्य किया जायेगा और पुल की रंगाई-पुताई का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को पुल के ऊपर लगे साइन बोर्ड के पिलरे का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। खकरा रिवर फ्रन्ट विकसित करने हेतु सिल्ट की साफ सफाई का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये गये तथा नदी के कूडे कचरे को निकालकर पुल के नीचे धारा प्रवाह हेतु बोल्डर का कार्य कराया जाये। नदी के दोनों किनारों पर समतलीय करण करते हुये बैठने की व्यवस्था, बेहतर लाईट व्यवस्था के साथ साथ सुगन्ध फैलाने वाले ऐरोमैटिक पौधों का रोपण का कार्य भी पूर्ण करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा