जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज विकासखण्ड मरौरी के प्राथमिक विद्यालय कल्लिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय सण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कल्ल्यिा में प्रधानाचार्या श्रीमती सरोजनी शिक्षक/शिक्षकाऐं व रसोईयां उपस्थित पायी गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 04 व 05 की छात्राऐं शीतल, सीता, साहिबा व ज्योति से हिन्दी की किताब पढा़कर देखी गई और बच्चों से गणित में जोड़, घटाओं, गुणा, भाग के सवालों को कराकर देखा और शिक्षा की गुणवत्ता परखी गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक से कम्पोजिट ग्रान्ट व खेल रजिस्टर, मीड डे मिल रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्या को शिक्षा में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सण्डा का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर की जॉच की गई, जांच के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज आर्य सहित अन्य अध्यापक उपस्थित पाए गये व दो अध्यापक अवकाश पर पाये गये। विद्यालय में 360 बच्चे रजिस्टर में पंजीकृत पाये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 07 व 08 के छात्र/छात्राऐं कामिनी, सत्यम, उजाला, मीनाक्षी, नीलम से हिन्दी का पाठ व पहाडा को सुना गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य से खेल रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों को देखा गया और शिक्षा की गुणवत्ता परखी गई, शिक्षा में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। विद्यालयो की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मरौरी सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्या व अध्यापक/अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे।