पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लांट के वेस निर्माण के अवशेष कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि तीन चार दिन में वेस लाइन का समस्त कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त कार्य अपने निर्देशन में तत्काल पूर्ण करायें, जिससे ऑक्सीजन प्लांट आने पर तत्काल लगाकर उत्पादन व सप्लाई प्रारम्भ की जा सके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई हेतु दूसरे प्लांट के पाइप लाइन की स्थिति का जायजा लिया, जहां से अस्पताल में ऑक्सीजन व अन्य सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कि ऑक्सीजन प्लांट की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध मे अवगत करायें कि कब तक मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने विद्युत संबंधी कार्यों के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आज शाम तक जनरेटर रखने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए इसके साथ ही साथ वेस लाइन निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने माधौटांडा ऑक्सीजन प्लांट की सम्बन्ध में जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये है। ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त होते ही सप्लाई का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाये।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष सहित अन्य उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा