पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का किया गया औचक निरीक्षण

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन स्थित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, कन्टेªक्ट टेªसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एल वन फैसिलिटी व कोरोन टेस्टिंग सहित अन्य सूचनाओं के प्रेषण से सम्बन्धित कार्यों की गहनता से समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन की समीक्षा के दौरान टीम द्वारा प्रतिदिन होम आईसोलेशन व्यक्तियों से की गई वार्ता व आई शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की समस्या नोट करता है तो उस पर सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को अवगत करते हुये तत्काल समस्या का समाधान किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एंटीजन टेस्टिंग के दौरान प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों से तत्काल वार्ता करते हुये तत्काल उनका डाटा फीड कराया जाये। एल वन फैसिलिटी का डाटा भर्ती के तत्काल अपलोड किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा कान्टेक्ट टेªसिंग समीक्षा के दौरान डाटा फीडिंग टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र के एमओआईसी से वार्ता करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग का डाटा प्राप्त किया जाये और यथाशीघ्र पोर्टल पर अपलोड किया जाये डाटा अपलोडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि डाटा फीडिंग सम्बन्धी टीमों की नियमित समीक्षा की जाये और प्रतिदिन का डाटा सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की निगरानी में फीड करना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान शिकायत प्रकोष्ठ की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक के साथ निर्धारित समय में करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0पी0सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :वीके यादव पीलीभीत मो0 9457679893