पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज निमार्णाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दियोरिया कलां में कराये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों को देखा गया और प्रयोग की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता देखी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दीवारों में प्लास्टर की गुणवत्ता में कमी व दीवारों पर शीलन पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित को कडे निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य करायें जाये। ईंट की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर ईंट बदलवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। इसके साथ ही साथ कराये जा रहे कार्यों में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको को निर्देश दिये गये कि 31 दिसम्बर 2022 तक समस्त कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बीसलपुर, कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।