पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित जिला राष्ट्रीय बचत कार्यालय व पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मत पेटिकाओं की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया गया। बचत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई, समस्त कर्मचारी व अधिकारी मौके पर उपस्थित पाऐ गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय की विभिन्न पटल सहायकों के कार्यों की जांच की गई। कार्यालय के बाॅक्सों में रखी सामग्री व बांध कर रखे गये पुराने रिकार्डों के सम्बन्ध दिशा निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय नियमानुसार निष्प्रोज्य पत्राचार/पत्रावलियों का निस्तारण किया जाये। कार्यालय में रखी सामग्री को व्यवस्थित तरीके से लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा निष्प्रोज्य पडी सामग्री व इलैक्ट्रनिक उपकरणों की सूची तैयार कर नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान बाहर निष्प्रोज्य वाहन की नीलामी कराने के निर्देश दिये गये तथा बाहर दूसरी ओर गेट की व्यवस्था हेतु नाजिर को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये, कोई भी निष्प्रोज्य सामाग्री कार्यालय में न रखी जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मत पेटिकाओं की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्बन्धित नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ससमय पेटिकाओं की साफ सफाई, पालिश करना सुनिश्चित किया जाये और मत पेटिकाऐं प्रयोग योग्य नही है उनको अलग कर लिया जाये तथा पेटिकाओं की पालिश कराते हुये सील करने की व्यवस्था की जांच कर ली जाये।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उप मजिस्ट्रेट, सहायक सांख्यायिकी अधिकारी सुश्री मंशाश्री सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत