पीलीभीत /पूरनपुर: एचटी लाइन में फाल्ट आने से सोमवार की शाम से घुंघचिहाई बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांवों की सप्लाई ठप हो गई। इससे पूरी रात गांवों में ब्लैक आउट रहा। दूसरे दिन सुबह से लगे कर्मचारियों ने फाल्ट तलाश कर कार्य शुरू किया। हालांकि देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। रात दिन बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया। आरोप है कि उपकेंद्र पर कार्यरत जेई की उदासीनता के चलते पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई चल रही है। इसको लेकर उनमें आक्रोश देखा जा रहा है।
पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र के घुंघचिहाई बिजली उपकेंद्र से दर्जनों गांव को आपूर्ति की जा रही है। इस उपकेंद्र से शाहजहांपुर बार्डर के गांवों तक बिजली दी जा रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मनमानी के चलते उनको सरकार की मंशा के अनुरूप भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। आए दिन फाल्ट आने से घंटों तक बिजली बाधित रहती है। सोमवार की शाम पूरनपुर से उपकेंद्र तक पहुंची एचटी लाइन में फाल्ट आ गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े सभी गांवों में अंधेरा पसर गया। पूरी रात लोगों को अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी। जिनके घरों में इंटर्वर हैं वह भी डाउन हो गए। मंगलवार की सुबह बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट को तलाश करना शुरू किया। बताते हैं कि 132 केवी उपकेंद्र से कुछ दूर एक पोल पर केबिल बाक्स फुंका मिला।
कर्मचरियों ने उसे सही करना शुरू कर दिया। हालांकि मंगलवार की देर शाम तक बिजली आपूर्तिओ नहीं हो सकी। सुबह से कर्मचारियों ने लगकर दोपहर तक फाल्ट तलाश लिया उसे सही करके आपूर्ति सुचारू की जा रही है।