पीलीभीत: 20-04-2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर ने थाना दियोरिया कला, बिलसंडा, बीसलपुर, बरखेड़ा एवं चौकी जिरोनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में थाने के महिला हेल्पडेस्क, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया। थानाध्यक्ष को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । साथ ही थानाध्यक्ष को समय-समय पर थाने के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी चुनाव के संबंध में पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए एवं चुनाव के संबंध में थाने पर उपस्थित चौकीदारों के साथ मीटिंग कर पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। चौकी परिसर में साफ-सफाई व उचित रखरखाव को निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत