पीलीभीत :आज दिनांक 23/07/2021 को पुलिस लाईन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों की समस्या एवं सुझावों को सुना गया एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय ने सभी थानों पर महीने में एक बार उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों की मीटिंग के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय को निर्देशित किया गया है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की मॉनिटरिंग एवं मेंटेनेंस कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया है तथा ई रिक्शा की समस्याओं के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी एवं कोतवाली को निर्देशित किया गया तथा ई रिक्शा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किया जाए। व्यापारियों द्वारा बताई गई समस्या रोडवेज बस एवं प्राइवेट वाहन रोड पर खड़े हो जाते हैं जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीएसआई को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों को शहर में अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया तथा कहां कि यदि शहर में कहीं आग लग जाए तो अतिक्रमण होने से फायर सर्विस की गाड़ी शहर में नहीं पहुंच पाएगी। सभी व्यापारीगण अपनी दुकान के आगे रोड पर सामान ना रखें, जिससे ट्रैफिक की कोई समस्या उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक महोदय ने व्यपारियों को उनकी समस्याओं के समाधान में पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया एवं व्यापारियों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री वीरेन्द्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी एवं कोतवाली, टीएसआई पीलीभीत, उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
मंडल संवादाता रामगोपाल कुशवाहा