पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्या को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त अपराध समीक्षा गोष्ठी कर समस्त थाना प्रभारियों को जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण, लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण, गौकशी के पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा एवं अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी एवं अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, मादक पद्धार्थो एवं अवैध शराब निष्कर्षण एवं विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही, ITSSO पोर्टल पर महिला एवं बाल यौन अपराधों के लम्बित अभियोगों की समीक्षा, पीवीआर/एमवीआर सीवीसी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं शासन/मुख्यालय/जोनल कार्यलय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर सभी पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन कर ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।