पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय का किया गया निरीक्षण।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस कार्यालय में गार्द की सलामी ली, ततपश्चात प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आदेश कक्ष, आर्मरी, क्वाटर गार्ड, परिवहन शाखा, प्रशासनिक भवन में स्थित साइबर सेल/थाना, अपराध शाखा, पुलिस चिकित्सालय, पुलिस लाइन फिटनेस सेन्टर, पुलिस कन्ट्रोल-रूम, लाइन परिसर आदि कार्यालय का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को शस्त्र व कारतूसों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। समस्त शाखा प्रभारी को कार्यालय में उचित साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक कराये जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, क्षेत्राधिकारी शुभम पटेल, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे।