पीलीभीत : थाना न्यूरिया का पुलिस अधीक्षक में थाना का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मंगलवार को थाना न्यूरिया का औचक निरीक्षण कर थाना व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहनता से निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर हेल्प डेस्क सहित अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। उन्होंने रजिस्टरों के अद्यावधिक रखरखाव पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी अभिलेख पूर्णतः व्यवस्थित एवं स्पष्ट लिखावट में होने चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रूप से जानकारी प्राप्त की जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाने में आने वाले फरियादियों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था और उनसे पुलिसकर्मियों के व्यवहार की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशीलता एवं सौम्यता से पेश आया जाए और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए। पुलिस अधीक्षक नेअपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आगंतुक पंजिका, मालखाना रजिस्टर और शस्त्रागार रजिस्टर का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए उन्हें अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने के अभिलेखों को इस प्रकार तैयार किया जाए कि किसी भी उच्चाधिकारी के निरीक्षण के समय तुरंत सटीक जानकारी मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने

मालखाने का निरीक्षण करते हुए वहां रखे गए वस्तुओं की स्थिति की जानकारी ली और उनके उचित रख रखाव के निर्देश दिए। साथ ही, लावारिस वाहनों और लंबित माल मुकदमाती प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से थाने में लंबित सामानों को समयबद्ध प्रक्रिया के तहत निस्तारित किया जाए। साथ हीकहा कि आईजीआरएस पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी शिकायत का निस्तारण सतही या अपूर्ण पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने

थाना मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और व्यवस्था की जांच की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर डेस्क की कार्यप्रणाली को भी देखा और इन केंद्रों पर आने वाली शिकायतों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने की बात कही। थाना परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि परिसर को प्रतिदिन साफ रखा जाए और थाने को एक अनुशासित एवं पेशेवर कार्यस्थल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की छवि आमजन के मन में बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करे। निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थों को सौंपे गए कार्यों की नियमित समीक्षा करें और स्वयं भी थाना स्तर पर होने वाले कार्यों की निगरानी करें। साथ ही जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग को भी बढ़ावा दें।

Leave a Comment