पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलरों को प्रदान किये प्रशस्ति पत्र

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र सर्किल सदर/ परिवार परामर्श प्रकोष्ठ में नियुक्त काउन्सलर्स एवं सदर सर्किल पर परिवार परामर्श केन्द्र संचालित करने वाली म.आरक्षी के द्वारा पारिवारिक विवादों में काउन्सलिंग/मध्यस्थता बैठक के माध्यम से टूटे हुए परिवारों को जोड़ने का सराहनीय कार्य किये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके इस कार्य के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
1- महिला आरक्षी 875 सीमा यादव कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर,पीलीभीत।
2- लक्ष्मीकान्त शर्मा निवासी मो0 58 मोहसिन खान थाना कोतवाली पीलीभीत (सेवानिवृत्त शिक्षक)
3- अब्दुल रशीद अंसारी पुत्र नवी अंसारी नि0 नूरी मस्जिद भिकारीपुर थाना सुनगढ़ी पीलीभीत (कृषि/ सामाजिक कार्यकर्ता)
4- सुश्री रंजना श्रीवास्तम मोहन सिंह श्रीवास्तव विनोवाभावे सेवा आश्रम पीलीभीत (सामाजिक कार्यकत्री)
5- सजंय सिंह तोमर पुत्र वीरेन्द्र तोमर नि0 कस्बा थाना पूरनपुर पीलीभीत (एडवोकेट)
6- मो0 आरिफ पुत्र जमील अहमद नि0 कैचूटांडा थाना अमरिया पीलीभीत (कृषि/ सामाजिक कार्यकर्ता)
7- विनीत सक्सेना पुत्री स्व. सुरेन्द्र बहादुर सक्सेना नि0 मो०पूरनमल निकट होलिका चौराहा थाना सुनगढ़ी,पीलीभीत (एडवोकेट)