पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस दिनेश कुमार पी0 द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री ज्योति यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखा प्रभारी व पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय के समस्त पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात क्वार्टर गार्द की सलामी ली एवं शस्त्रागार का निरीक्षण कर समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मचारियों की मैस, बाथरुम, शौचालय, एमटी कार्यालय, बैरक, पुलिस कैंटीन का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कैंटीन में सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। एन्टी सोबोटाज चेक टीम को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मैस में जाकर मैस मैनेजर को भोजन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करने एवं उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। चिल्ड्रन पार्क की व्यवस्थाओं में सुधार करने एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। बैरक एवं आवासीय परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। एमटी शाखा के वाहनों का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे।