पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि थाना सुनगढ़ी की चौकी आसाम रोड तथा थाना जहानाबाद की चौकी ललौरीखेड़ा व चौकी शाही तथा पीलीभीत शहर में तैनात थाना पुलिस व डायल-112 का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

दिनांक 06.09.2020 को देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री जयप्रकाश महोदय द्वारा देर रात्रि थाना सुनगढ़ी की चौकी आसाम रोड तथा थाना जहानाबाद की चौकी ललौरीखेड़ा व चौकी शाही तथा पीलीभीत शहर में तैनात थाना पुलिस व डायल-112 का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। महोदय द्वारा सर्वप्रथम चौकी पर तैनात कर्मचारियों की तैनाती का ब्यौरा लिया, ड्यूटी पर मौजूद रात्रि अधिकारी व कर्मचारियों से पूंछताछ की आने जाने वालों पर नजर रखने व केविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

रिपोर्ट वीके यादव मो0 09457679893