पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना घुंघचाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों जैसे जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, महिला/साइबर हेल्प डेस्क आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालयों के अभिलेखों एवं प्रपत्रों का निरीक्षण कर उन्हें अद्यावधिक एवं व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। लंबित माल-मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाने तथा आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
मालखाने में रखे गए सामानों को उनके उचित रख-रखाव हेतु तथा थाने में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशीलता एवं विनम्रता से पेश आने के निर्देश भी दिए।
पीलीभीत:पुलिस अधीक्षक ने थाना घुंघचाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
