जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।वही मीडिया को थाना सुनगढ़ी पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट के आधार पर बताया गया है पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जयप्रकाश के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते मुखबिर की सूचना पर सुनगढ़ी थाना में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 28 /21 धारा 420 467 )/468 )/471 भारतीय दंड विधान के वांछित आरोपी रविंद्र सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी नौगमा पकड़िया मंडी गेट के पास थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत को घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार
किया गया है।वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है उक्त आरोपी रविंद्र सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मूल रसीद राम मंदिर श्री राम के लोगो की हूबहू कॉपी कर फर्जी व कूटरचित तरीके से रसीद तैयार कर लोगों से फर्जी तरीके से धन ठग रहा था।पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पास से फर्जी रसीदें बरामद की है। वहीं थाना सुनगढ़ी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी रविंद्र सिंह पुत्र पंचम सिंह का अपराधी इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है गिरफ्तार आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या1266/16 धारा 324/504 भारतीय दंड
विधान थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत,मुकदमा अपराध संख्या 577/17 धारा 60 ex act थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत, मुकदमा अपराध संख्या 108/19 धारा 60ex act थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत और मुकदमा अपराध संख्या 28/21 धारा 420/467/ 468/471 भारतीय दंड विधान थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत में दर्ज होने की जानकारी दी है।वही आसाम चौकी प्रभारी अचल कुमार ने बताया है गिरफ्तार आरोपी एक संगठन चलाता है।पुलिस के द्वारा उक्त संगठन के सदस्यों पर भी जांच की जाएगी।बही आरोपी रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अचल कुमार,हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश,कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे हैं।