पीलीभीत :गन्ना मंत्री ने किसानों से किया सीधा संवाद, सुनी समस्याऐं एवं सुझाव।

पीलीभीत मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में गन्ना किसानों के साथ कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान मा0 राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग उ0प्र0 रामकेश निषााद जी, मा0 विधायक बरखेडा, मा0 विधायक पूरनपुर उपस्थित रहे। कृषक संवाद कार्यक्रम में मा0 मंत्री द्वारा किसानों से सीधे संवाद करते हुये गन्ना किसानों की समस्याओं को सुना गया। प्रगतिशील किसानों द्वारा बजाज चीनी मिल गन्ना भुगतान, गन्ना पर्ची की समस्याओं के साथ साथ कैरोसीन एवं छोटे ट्रैक्टर पर अनुदान, गन्ना समितियों को सक्रिय एवं रिक्त पदों पर नियुक्ति व चीनी मिलों द्वारा निकली मैली का खाद के रूप में किसानों को उपयोग हेतु उपलब्ध कराने जैसे विन्दुओं सुझाव उपलब्ध करायें गये। मा0 मंत्री ने सुझावों एवं समस्याओं के सम्बन्ध में आश्वस्त करते हुये कहा कि यथाशीघ्र समस्याओं का निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा किसानों के हित में कोई कार्य नही किया गया, जिस कारण हमारी सरकार किसानों के ऋण माफ करने का कार्य किया गया और किसानों को समय से बीज, पानी, बिजली उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि किसानों के उत्पादन में वृद्वि हुई है, जिससे कि पीलीभीत में ही गन्ना 01 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में उत्पादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब चीनी मिलों को एथेनॉल उत्पादन के साथ डिस्लरी स्थापित करने के सम्बन्ध में सुविधा दी गई है, जिससे वह किसानों के हित में अच्छा कार्य कर सकें। उन्होंने गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में कहा कि सहकारी चीनी मिल बीसलपुर एवं पूरनपुर का गन्ना भुगतान जुलाई माह तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जायेगा और बजाज चीनी मिलों को भी भुगतान हेतु बाध्य किया जायेगा। इस दौरान मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि यदि घटतौली की शिकायत पाई जाये तो सम्बन्धित के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसानों गुरूजीत सिंह को 2562 कु0 प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक गन्ना उत्पादन हेतु सम्मानित किया गया और इसके साथ ही साथ जनपद में गन्ना बीज उत्पादन करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने हेतु आरओ एवं सेनेटरी पैड मशीन वितरित की गई। मा0 मंत्री ने स्वयं सहायता समूह जय मॉ काली, भाग्यश्री, चेतना, पहल, आम्रपाली, मॉ लक्ष्मी सहित अन्य समूहों को मशीन वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मा0 राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है और इसलिए किसानों के साथ सीधे संवाद किया जा रहा है। सीधे संवाद में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नई नई तकनीकी एवं जैविक खेती के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान गन्ना आयुक्त बरेली मण्डल, जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।